Gujarat Exclusive > राजनीति > उपचुनाव हारने के बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल का दाम घटाया: कांग्रेस

उपचुनाव हारने के बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल का दाम घटाया: कांग्रेस

0
749

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत सरकार ने कुछ राहत दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने का ऐलान किया है. आज से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला उत्पाद शुल्क पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपया कम कर दिया गया है. हालांकि कांग्रेस ने रियायतों की घोषणा को लेकर मोदी सरकार की खिंचाई की है.

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उपचुनाव में हार के बाद सरकार ने यह फैसला किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा” प्यारे देशवासियों, मोदीनॉमिक्स के जुमले समझिए!, इस साल 2021 में पेट्रोल को ₹28 और डीजल के दाम ₹26 बढाए. देश में 14 सीटों पर उपचुनाव हारते ही पेट्रोल और डीजल के रेट को क्रमशः ₹5 और ₹10 घटाना भी प्रधानमंत्री का दिवाली का तोहफा हो गया है? हे राम! हद है…”

 

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा” कांग्रेस सरकार-:पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹9.48/लीटर, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹3.56/लीटर
मोदी सरकार-: पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹32.90-5.00= ₹27.90/लीटर, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी-₹31.80-₹10.00= ₹21.80/लीटर, मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे, जो आपने बढाया, वो सारा घटाओ.”

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक़ सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई. प्रजातंत्र में “वोट की चोट” से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया. याद करें- मई 2014 में पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था.. आज कच्चा तेल $82 बैरल है.. 2014 के बराबर क़ीमत कब होगी?”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-nowshera-diwali-celebration-army-jawan/