Gujarat Exclusive > गुजरात > ADC बैंक मानहानि मामले में रणदीप सुरजेवाला को मिली जमानत

ADC बैंक मानहानि मामले में रणदीप सुरजेवाला को मिली जमानत

0
457

एडीसी बैंक मानहानि मुकदमा मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बुधवार को मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने जमानत दे दी है. अदालत में सुरजेवाला ने खुद को निर्दोष बताया, गुजरात कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष दोषी ने उनकी जमानत दी. अदालत ने 15000 रुपये के बांड पर सुरजेवाला को सशर्त जमानत दी. जबकि इस मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी, 2020 को होगी.

क्या है पूरा मामला

अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक प्राइवेट लिमिटेड ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल के खिलाफ अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. सुरजेवाला ने नोटबंदी के बाद आरोप लगाया था कि अहमदाबाद की एडीसी बैंक में एक ही दिन में सैकड़ों करोड़ रुपये जमा हुए इसके बाद बैंक की ओर से उनके खिलाफ बैंक को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था.