Gujarat Exclusive > राजनीति > राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का बीजेपी का षड्यंत्र फेल: सुरजेवाला

राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का बीजेपी का षड्यंत्र फेल: सुरजेवाला

0
619

राजस्थान में कांग्रेस से राजनीतिक संकट टलता नजर आ रहा है. इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का बीजेपी का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर चुका है. पिछल 24 घंटे में ये बात साबित हो गई है कि बीजेपी राजस्थान की आठ करोड़ की बहादुर जनता की तरफ से चुनी हुई सरकार को चुनौती दे रही थी और वह अपनी इस साजिश में फेल हुई है.

सचिन पायलट के निष्कासन पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट से ये कहा गया था कि अगर आपके पास बहुमत है तो विधायक दल की बैठक में इसे साबित कर अपना अधिकार ले लें. कांग्रेस ने सचिन पायलट और विधायकों को कई बार कहा कि अगर आपके कोई वैचारिक मतभेद हैं तो घर के अंदर बैठकर पार्टी फोरम पर उसे रख सकते हैं. सचिन पायलट और विधायकों से बार-बार ये आग्रह किया गया कि आप वापस आइए. इन्हें कई बार कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में आने का निमंत्रण दिया.

अगर आपके पास बहुतम है तो सिद्ध कीजिए

सचिन पायलट का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, ‘’अगर आपको लगता है कि कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो आइए और विधायक दल की बैठक में अपना बहुमत साबित कीजिए और जो अपना अधिकार है उसे ले लीजिए. कांग्रेस विधायक दल की एक नहीं हमने दो-दो बैठक बुलाई.’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘’हमने सचिन पायलट का ये बयान सुना है कि वे बीजेपी में नहीं शामिल होंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो हरियाणा बीजेपी सरकार के संरक्षण से बाहर आएं और उनके साथ सभी तरह की बातचीत को बंद कर अपने घर जयपुर लौट जाइए.’’

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को युवा उम्र में ही बड़े पदों पर बिठाया. ऐसा कांग्रेस और बीजेपी में शायद ही कोई राजनीतिक व्यक्ति होगा जिसे इस तरह का प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया हो. कांग्रेस ने उदार मन से ये कहा कि घर का व्यक्ति अगर भूल से घर से बाहर चला जाए तो परिवार का सदस्य रहता है.

पायलट गलती मान लें तो बन सकती बात

उधर राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि अगर सचिन पायलट मान लेते हैं कि उन्होंने गहलोत सरकार को गिराने की सजिश में हिस्सा लेकर गलती की है तो बात बन सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं तो बात बन सकती है लेकिन हर चीज की समयसीमा होती है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके पास सबूत हैं कि सचिन पायलट सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gehlot-on-sachin-pilot/