Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

0
124

कोलंबो: श्रीलंका में जारी सियासी और आर्थिक संकट के बीच आज प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. जब तक संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं होता है तब तक वह अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा.

श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. श्रीलंका के सांसद गोविंदु कुमारतुंगा के मुताबिक हमने अगले राष्ट्रपति का चयन करने के लिए एक टाइम टेबल तय किया है. नामांकन के बाद बुधवार को मतदान होने के बाद नए राष्ट्रपति का फैसला हो जाएगा.

संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि विक्रमसिंघे संविधान के अनुसार राष्ट्रपति की तरह ही कार्य करेंगे और कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. जब तक कि संवैधानिक तरीके से नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं हो जाता उनके पास राष्ट्रपति के सारे अधिकार होंगे. आपको बता दें कि राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का ऐलान किया था लेकिन वह देश छोड़कर भाग गए थे और फिर वहीं से इस्तीफा दे दिया था.

सिंगापुर पहुंचे राजपक्षे

बता दें कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को संभालने में नाकाम रहने के बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते वह देश छोड़कर भाग गए है. सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या SV788 (स्थानीय समयानुसार) शाम 7 बजे के बाद सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजपक्षे के साथ उतरी, सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के अनुसार, राजपक्षे ने न तो शरण मांगी है और न ही दी है. वह अपने ‘निजी दौरे’ पर सिंगापुर आए हैं. इस्तीफे की खबर के बाद शहर में कर्फ्यू के बावजूद पटाखे छोड़े गए, नारेबाजी की गई और प्रदर्शन स्थल पर डांस कर जश्न मनाया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/inflammatory-speech-ajmer-dargah-khadim-arrested/