Gujarat Exclusive > यूथ > रानू मंडल को मेकअप की वजह से किया जा रहा है ट्रोल, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

रानू मंडल को मेकअप की वजह से किया जा रहा है ट्रोल, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

0
887

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर मशहूर हुई रानू मंडल अब अपने मेकअप की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर हैं। रानू मंडल एक कार्यक्रम के लिए सज-धज कर एक कार्यक्रम के लिए पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने रैंप वॉक भी किया। रानू मंडल का ये अंदाज देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। अब रानू मंडल को अपने मेकअप और स्टाइल के लिए यूजर्स का सामना करना पड़ रहा हैं।

रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाया हुआ गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातोरात सुपरस्टार बन चुकी रानू मंडल का एक इवेंट में मेकओवर लुक दिखाई दिया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इस इवेंट में रानू मंडल लहंगा और हैवी ज्वैलरी पहने हुए दिखाई दीं। रानू मंडल के इस लुक में सबसे ज्यादा हाइलाइटेड उनका मेकअप है, क्योंकि उनका मेकअप उनकी नॉर्मल स्किन टोन से काफी लाइट है।

View this post on Instagram

 

Ranu mondal fhason #ranumondal #bollywood #tiktokindia

A post shared by afzal Sheikh786 (@afzal_sheikh_786) on

ऐसे मे लोग ट्विटर और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उनके साथ ही उनका मेकअप आर्टिस्ट भी लोगों के निशाने पर है।