Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कर्फ्यू के बीच निकलेगी रथयात्रा, कोरोना नियमों का करना होगा पालन

अहमदाबाद: कर्फ्यू के बीच निकलेगी रथयात्रा, कोरोना नियमों का करना होगा पालन

0
953

अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा 12 जुलाई से अहमदाबाद में निकलेगी. राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने इसकी जानकारी दी. इस साल कोरोना महामारी के बीच निकलने वाली रथयात्रा जनता कर्फ्यू के बीच निकलेगी ताकि दर्शन के लिए लोगों की भीड़ एक जगह पर जमा न हो. रथयात्रा का टेलीविजन चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे दर्शन कर सकें. Rath Yatra will be held amid curfew

गुजरात सरकार ने दी अनुमति Rath Yatra will be held amid curfew

प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निर्णय है. मौजूदा कोरोना स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन के अनुसार रथयात्रा निकलेगी. इस दौरान रथयात्रा के पूरे मार्ग पर कर्फ्यू रहेगा. पहिंद विधि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी में की जाएगी.

कोरोना नियमों का करना होगा पालन Rath Yatra will be held amid curfew

रथयात्रा की पारंपरा के अनुसार डंका, 3 रथ महंत और ट्रस्टी को मिलाकर सिर्फ 5 वाहनों को ही यात्रा में हिस्सा लेने की अनुमति होगी. भगवान जगन्नाथजी के रथ को पारम्परिक रूप से खींचने वाले नाविकों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट और कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक की रिपोर्ट दिखानी होगी. रथ खींचने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले नाविकों को वरीयता दी जाएगी. यह निर्देश दिया गया है कि इन रथों के बीच निर्धारित दूरी होनी चाहिए और पुजारी और उसके प्रबंधक के अलावा कोई भी रथ पर मौजूद नहीं होना चाहिए. Rath Yatra will be held amid curfew

रथयात्रा में शामिल लोगों को मास्क पहनना होगा और कोरोना नियमों का पालन करना होगा. गौरतलब है कि पिछले साल भगवान जगन्नाथ की 143 वीं रथयात्रा कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दी गई थी. गुजरात हाईकोर्ट की रोक के बाद मंदिर परिसर के अंदर ही रथयात्रा निकालने का फैसला किया गया था. Rath Yatra will be held amid curfew

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavnagar-gst-department-raid/