Gujarat Exclusive > यूथ > कोरोना काल में ऐयाशी! रेव पार्टी से 7 लड़कियों सहित 31 लोग गिरफ्तार

कोरोना काल में ऐयाशी! रेव पार्टी से 7 लड़कियों सहित 31 लोग गिरफ्तार

0
3401

एक तरफ लोग कोरोना महामारी से त्रास्त हैं तो दूसरी तरफ लोग इस रुकी हुई लाइफ में भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. लोग ऐयाशी के तमाम जुगाड़ कर ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिला. कोरोना के कारण दिल्ली में पार्टी और सोशल गैदरिंग पर रोक लगी हुई है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं है. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में पुलिस ने छापा मारकर “प्लेग” नाम के बार एंड रेस्टोरेंट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

खबरों के मुताबिक, पश्चिम विहार ईस्ट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर केबी झा को जानकारी मिली थी कि पश्चिम विहार इलाके के एक रेस्टोरेंट में रेव पार्टी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत टीम बनाई और इस रेस्टोरेंट बार पर छापा मारा. वहां से पुलिस ने सात लड़कियों समित कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेव पार्टी से 89 शराब की बोतलें और 8 हुक्के भी बरामद किए गए हैं.

पार्टी आयोजक गिरफ्तार

पुलिस ने पार्टी के ऑर्गनाइजर लविश खुराना और उसके भाई कशिश खुराना को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट, एपिडेमिक डिजीज एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. इस दौरान लगातार सरकार लोगों से बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने की अपील कर रही है. हालांकि कुछ असमाजिक तत्व नियमों को ताक पर रखकर ऐयाशी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rain-in-ahmedabad/