केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के सिर से मां का साया छिन गया है. पटनासाहिब सांसद रविशंकर प्रसाद की मां का गुरुवार की रात निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मां विमला देवी ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली.
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अपनी मां के अवसान की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. केंद्रीय मंत्री की मां का अंतिम संस्कार कल 26 दिसंबर को 11 बजे दीघा घाट पटना में सम्पन्न होगा.
यह भी पढ़ें: चेतन शर्मा बने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता, कुरुविला और मोहंती होंगे सदस्य
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने ट्वीट कर लिखा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला. इसके अलावा भी रविशंकर प्रसाद ने कई ट्वीट के जरिये अपनी मां को याद किया.
She was a source of my inspiration and all my achievements in life are because of her blessing. May her soul rest in peace.
माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। pic.twitter.com/dLzLHbPOfu— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 25, 2020
घर में मिनी आईसीयू में चला इलाज
प्राप्त जानकारी अनुसार विमला देवी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना के बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित केंद्रीय मंत्री के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है. खबरों के मुताबिक, रविशंकर (Ravi Shankar Prasad) की मां विमला देवी को पिछले दो महीने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते पहले दिल्ली में इलाज के बाद उनका पटना स्थित आवास पर ही एक मिनी आईसीयू बनाकर इलाज चल रहा था. लेकिन बीते दिनों तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल रात उनकी मौत हो गई.