Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्विटर ने IT मंत्री के अकाउंट को किया ब्लॉक, रविशंकर प्रसाद ने कहा- नियमों का किया उल्लंघन

ट्विटर ने IT मंत्री के अकाउंट को किया ब्लॉक, रविशंकर प्रसाद ने कहा- नियमों का किया उल्लंघन

0
247

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच जारी तकरार अब गहराता जा रहा है. भारत में जब से ट्विटर ने इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है. तब से उसकी परेशानियां बढ़ती जा रही है. सुरक्षा का अधिकार हटने के साथ ही यूपी के गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था. इस बीच बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि उनके अकाउंट को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. ravi shankar prasad twitter account blocked

ट्वीटर ने प्रसाद के अकाउंट को किया ब्लॉक ravi shankar prasad twitter account blocked

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को लगभग एक घंटे तक लॉक रखा गया. ट्विटर ने इसके पीछे दलील दी है उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीटराइट का उल्लंघन किया है. लगभग एक घंटे के बाद उनके अकाउंट को कंपनी ने फिर से अनलॉक कर दिया. रविशंकर प्रसाद ने इस मामले को लेकर ट्विटर से जवाब तलब किया है. ravi shankar prasad twitter account blocked

रविशंकर ने कहा आईटी नियमों का किया उल्लंघन ravi shankar prasad twitter account blocked

ट्विटर के इस कार्रवाई से नाराज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट कर कहा कि मैने जो ट्विटर को लेकर कार्रवाई की थी यह उसकी झल्लाहट है. प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा “दोस्त! आज कुछ बहुत ही अनोखा हुआ. ट्विटर ने लगभग एक घंटे तक मेरे खाते को लॉक कर दिया. एक अन्य ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने लिखा “यह कार्रवाई आईटी नियमों के खिलाफ है. खाता को लॉक करने से पहले मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया. जिससे साफ जाहिर होता है कि अब भी ट्विटर अपनी मनमानी कर रहा है.” नravi shankar prasad twitter account blocked

हमारी सरकार पूरी तरह निष्पक्ष

गाजियाबाद पुलिस द्वारा ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कि जब भारतीय कंपनियां अमेरिका या दूसरे देशों में IT बिजनेस करने जाती हैं क्या वो अमेरिका या दूसरे देशों के कानूनों का पालन करती हैं या नहीं? आपको भारत में व्यापार करना है, PM और हम सबकी आलोचना करने के लिए आपका स्वागत है. लेकिन भारत के संविधान, नियमों का पालन करना होगा. ravi shankar prasad twitter account blocked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/twitter-india-chief-court-relief/