Gujarat Exclusive > यूथ > टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अहमदाबाद में ली पहली खुराक

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अहमदाबाद में ली पहली खुराक

0
330

Ravi Shastri: भारत में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो चुका है. इसी बीच आज टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. 58 वर्षीय शास्त्री ने इसके लिए अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ को शुक्रिया भी कहा. Ravi Shastri

शास्त्री ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाते हुए नजर आ रहे हैं. Ravi Shastri

यह भी पढ़ें: लखनऊ आ रही फ्लाइट की पाकिस्तान में करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बचा यात्री

शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लग गई. मेडिकल प्रोफेशनल्स और वैज्ञानिकों को धन्यवाद, जिन्होंने महामारी के खिलाफ भारतीय झंडा बुलंद किया.’ शास्त्री ने लिखा, ‘कांताबेन और उनकी टीम ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन के दौरान जो पेशेवरपन दिखाया उससे काफी प्रभावित हूं.’

 

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अहमदाबाद में डेरा डाले हुए है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. तीसरे टेस्ट को भारत ने जीत लिया है जबकि चौथा टेस्ट चार मार्च से शुरू होने वाला है. इसके बाद इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगीं. Ravi Shastri

एक करोड़ 47 लाख लोगों को लगा टीका

बता दें कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी. Ravi Shastri

देश में अब तक एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. मंत्रालय ने कहा है कि 60 से अधिक उम्र के 1.28 लाख लाभार्थियों और 45 वर्ष से अधिक आयु के 18,850 लाभार्थियों ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली डोज प्राप्त की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें