Gujarat Exclusive > यूथ > बिना मास्क पकड़ी गईं रविंद्र जडेजा की पत्नी, राजकोट पुलिस से की बहस

बिना मास्क पकड़ी गईं रविंद्र जडेजा की पत्नी, राजकोट पुलिस से की बहस

0
843

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को गुजरात के राजकोट में जब पुलिस कांस्टेबल ने पकड़ा तो उन्होंने उससे साथ बहस की. कांस्टेबल ने उनसे मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा था जिसके कारण रिवाबा ने पुलिसवाले से बहस की.

इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. खबरों के मुताबिक घटना के समय रविंद्र जडेजा भी गाड़ी में मौजूद थे और वह कार चला रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जडेजा ने मास्क पहन रखा था, लेकिन रिवाबा ने नहीं.

यह भी पढ़ें: …मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था

जडेजा ने पहन रखा था मास्क

सोमवार रात घटना के समय रवींद्र जडेजा कार चला रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जडेजा ने मास्क पहन रखा था, लेकिन रिवाबा ने नहीं.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोहर सिंह जडेजा ने पीटीआई को बताया कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने हेड कॉन्स्टेबल सोनल गोसाई के साथ तीखी बहस की.
उन्होंने रिवाबा को मास्क नहीं पहने हुए देखकर किसानपाड़ा चौक पर गाड़ी रोकी थी.

डीसीपी ने कहा, ”हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि रिवाबा जडेजा ने मास्क नहीं पहना था. यह जांच का मुद्दा है कि मामला क्यों बढ़ा, हमें पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई.”

असहज होने के बाद अस्पताल पहुंची

उन्होंने बताया कि बहस के बाद सोनल ने असहजता की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह अब ठीक हैं. इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
डीसीपी ने कहा, ‘हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि रिवाबा ने मास्क नहीं पहना था.
यह जांच का मुद्दा है कि मामला क्यों बढ़ा, हमें पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई.’

अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह अब ठीक हैं.
इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

गुजरात में कोरोना का हाल

मालूम हो कि गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
खासतौर से मरने वालों की संख्या राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.
बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 1118 मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73,238 तक पहुंच गई है.


वहीं आज राज्य में 23 और मरीजों की मौत इस महामारी के कारण हो गई.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2697 तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें