Gujarat Exclusive > राजनीति > गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले रविशंकर प्रसाद हुए क्वारंटाइन

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले रविशंकर प्रसाद हुए क्वारंटाइन

0
605

केंद्रीय संचार एवं काननू मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. वह शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे.

दरअसल अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ऐसे में अब उनके संपर्क में आए लोगों पर संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है.

इसी वजह से केंद्रीय मंत्रियों ने खुद को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.

इसकी शुरुआत केंद्रीय संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की है.
रविशंकर प्रसाद ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
शनिवार शाम को रविशंकर प्रसाद ने अमित शाह से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ा खतरा, उमा भारती ने राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम से बनाई दूरी

गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना जांच की रिपोर्ट रविवार ही पॉजिटिव आई. डॉक्टरों की सलाह पर वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

खुद गृहमंत्री शाह ने रविवार दोपहर ट्वीट कर यह जानकारी दी.
इसके बाद पार्टी नेताओं सहित सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा- कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मेरी तबीयत ठीक है, परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

अमित शाह ने इस ट्वीट के जरिए अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है.

इसके बाद गृहमंत्री के स्टाफ सहित अन्य लोग कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी में हैं.

इसके साथ ही अमित शाह के संपर्क में आए लोगों को खुद को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी संक्रमित

उधर कई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.
हालांकि उनके संपर्क में आए लोगों पर भी संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/patna-sp-quarantined-reached-in-mumbai/