Gujarat Exclusive > देश-विदेश > RBI ब्याज दरों में नहीं करेगी बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार

RBI ब्याज दरों में नहीं करेगी बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार

0
626

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 4 फीसदी पर रखा गया है. ऐसा नवीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 3.35% रहेगा.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक(CPI) मुद्रास्फीति 2021-22 में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके अलावा बिना किसी बदलाव के सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 4.25% होगी. सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 2021-22 में 9.5% पर अपरिवर्तित रहने का अनुमान है, जिसमें तिमाही (Q3) में 6.6% और चौथी तिमाही (Q4) में 6% शामिल है.

2022-23 की पहली तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 17.2% और 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए 7.8% अनुमानित है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था में सुधार और महंगाई को लेकर दो बातें कही हैं.

चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जनवरी-मार्च 2022 में मुद्रास्फीति चरम पर होने के साथ, आरबीआई ने सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) को वित्त वर्ष 2022 के लिए मुद्रास्फीति का 5.3% होने का अनुमान लगाया है. आरबीआई के मुताबिक चौथी तिमाही के बाद महंगाई में नरमी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था कोरोना की दूसरी लहर से उबर रही है. दीर्घकालिक आर्थिक सुधार के लिए नीतिगत समर्थन आवश्यक है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-238/