Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, बस स्टैंड से 7 किलो RDX बरामद

जम्मू में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, बस स्टैंड से 7 किलो RDX बरामद

0
192

RDX Recovered: आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है. इसी बीच जम्मू में एक बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू के बस स्टैंड से 7 किलो RDX बरामद किया गया है. इस सिलसिले में जम्मू पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. RDX Recovered

पकड़ा गया शख्स कश्मीर घाटी का रहने वाला है. उसी के निशानदेही पर इतना बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शाम 4:30 बजे जम्मू पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. RDX Recovered

यह भी पढ़ें: 21 वर्षीय दिशा रवि बेंगलुरु से गिरफ्तार, ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में पहली गिरफ्तारी

शाम 4.30 बजे जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे और इस मसले पर और जानकारी मुहैया कराएंगे. इस दौरान वो हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों के बारे में भी जानकारी देंगे. RDX Recovered

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी

बता दें कि आतंकियों ने दो साल पहले आज ही के दिन देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. उस दिन को याद करते हुए भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है. RDX Recovered

14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए उस आतंकी हमले को याद करते हुए सेना के चिनार कॉर्प्स ने लिखा, पुलवामा हमला, भारत याद करता है. RDX Recovered

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. RDX Recovered

सीएम बघेल ने पूछा सवाल

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. लेकिन श्रद्धांजलि के साथ बघेल ने सरकार से सवाल भी पूछे हैं. बघेल ने पूछा है कि जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो RDX कैसे पहुंचा. RDX Recovered

भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा, “सवाल तो है साहेब! जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो RDX कैसे पहुंचा? कौन था इस साजिश के पीछे? पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन. राष्ट्र उनकी शहादत को सलाम करता है.” RDX Recovered

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें