Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > पीएम के आर्थिक पैकेज पर CII अध्यक्ष ने कहा- रिटर्न के लिए बदलना होगा काम करने का तरीका

पीएम के आर्थिक पैकेज पर CII अध्यक्ष ने कहा- रिटर्न के लिए बदलना होगा काम करने का तरीका

0
1235

कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज ऐलान किया है. पीएम मोदी के इस फैसले से उद्योग जगत काफी खुश है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि यह देश के लिए काफी अच्छी खबर है.

विक्रम ने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले से हमारी जिम्मेदारी भी काफी ज्यादा हो गई है. हम अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाना होगा. सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि अगर हम 20 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो हमें रिटर्न भी करना है. इसके लिए हम काम करने के तरीके में बदलाव लाना होगा और तय करना होगा कि हम देश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी डिटेल आना बाकी है. इसका लाभ सबको होगा.

विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि हमारे संगठन सीआईआई और फिक्की ने मोदी सरकार को कई सुझाव दिए हैं. इसके बाद कई एक्सपर्ट की राय ली गई होगी. सरकार की ओर से काफी राय मशविरा के बाद आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है. अब देखना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में क्या-क्या अहम बातें निकलकर सामने आती है.

इससे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी पीएम के इस फैसला का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने एक सुनहरा मौका है कि हम अपने अस्तित्व (जीवित बचे रहने) की अवधारणा को मजबूती में तब्दील करें. हमें बाद में ही पता चल पाएगा कि यह मौका 1991 की तरह कोई बड़ा बदलाव लेकर आ पाता है या नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि हम अभी चैन से नहीं सो सकते.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/reaction-on-pm-modi-relief-package/