Gujarat Exclusive > गुजरात > महंगा पड़ा सस्ते में सोना खरीदने की लालच, 3 लाख का लगा चूना

महंगा पड़ा सस्ते में सोना खरीदने की लालच, 3 लाख का लगा चूना

0
1146

अहमदाबाद: मेघाणीनगर में महिला ठगों की तिकड़ी ने एक व्यापारी को सस्ता सोना देने की लालच में 3 लाख रुपये का नकली सोना बेचकर फरार हो गई. ठग महिलाओं ने पहले व्यापारी को एक असली सोने का सिक्का देकर उसका विश्वास हासिल किया. उसके बाद 3 लाख में 30 तोला नकली सोना बेचकर फरार हो गई. ठग गैंग ने सोना के एवज में पैसे किस्त में देने को कहा था. तीन लाख रुपया सोना देने के फौरन बाद बाकी का पैसा कुछ दिनों बाद देने को कहा था. व्यापारी को नकली सोनी के बारे में उस वक्त पता चला जब वह उसे बेचने के लिए सोनी के पास पहुंचा.

अहमदाबाद के मेघाणी नगर में रहने वाले किशनजी हुकमाजी चौहान बूट चप्पल बनाने का कारोबार करते हैं. पिछले 10 सालों से इलाके में घी बेच रही यह लड़की 18 जून को दो अन्य महिलाओं के साथ किशनजी के घर आई थी.

दो अज्ञात महिलाओं में से एक ने सोने के सिक्कों से भरा एक बैग निकाला और किशनजी से कहा, “हमें खेत में काम करते समय ये सोने के सिक्के मिले हैं.” महिला ने बाद में किशनजी को एक सिक्का सौंपा और उसे इसकी जांच करने के लिए कहा. किशनजी ने सिक्के की जाँच कराई तो पता चला कि यह असली हैं.

अगले दिन एक बार फिर वह महिलाएं किशनजी के घर आईं और कहा कि सोने का सिक्का लेने के लिए तीन लाख अभी बाकी का तीन लाख बाद में देने की बात कहकर तीस तोला सिक्का दे दिया. सोना खरीदनने के बाद किशनजी उसे बेचने गया तब जाकर उसे पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. किशनजी ने फौरन इस सिलसिले में मेघाणी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठग महिला गैंग की तलाश कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narmada-tribal-woman-accuses-government-officials-of-grabbing-land/