Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालिबानी आतंक के खिलाफ विद्रोह, 300 तालिबानियों को मार गिराने का दावा

तालिबानी आतंक के खिलाफ विद्रोह, 300 तालिबानियों को मार गिराने का दावा

0
1182

अफगानिस्तान में अपनी सरकार फिर से स्थापित करने की तैयारी में जुटे तालिबान को पंजशीर घाटी और बगलान से बड़ा झटका लगा है. पंजशीर घाटी पर कब्जा जमाने के मंसूबा पाले बैठे तालिबान के 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने और कई को कैद करने का दावा किया जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार पंजशीर के लड़ाकों ने तालिबान पर रास्ते में घात लगाकर हमला किया. इसी तरीके के हालात बगलान इलाके में भी तालिबान को बड़ा झटका लगा है.

बगलान में 300 तालिबानी मारे गए

बीबीसी के पत्रकार याल्दा हकीम ने ट्वीट किया कि तालिबानियों पर बगलान के अंद्राब में घात लगाकर बड़ा हमला किया गया है. इस हमले में तालिबान पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. तालिबान विरोधी लड़ाकों ने दावा किया है कि इस हमले में 300 से ज्यादा तालिबानियों को मौत के घाट उतार दिया गया. जबकि कई आतंकवादियों को कैद करने का भी दावा किया है.

इस बीच अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी हमले का संकेत दिया है. तालिबान पर तंज कसते हुए एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “जब से तालिबान पर हमला हुआ है, उनके लिए एक टुकड़े में जिंदा वापस आना एक चुनौती बन गया है.” अब तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले पंजशीर ने अपने लड़ाकों की संख्या बढ़ा दी है.

गौलतलब है कि तालिबान का मुकाबला कर रहे विद्रोही कुछ दिन पहले पीछे हट गए थे और पहाड़ों में चले गए थे. लेकिन विद्रोहियों ने अचानक पहाड़ों से निकलकर तालिबान पर हमला कर दिया. हमले में उत्तरी बगलान प्रांत के तीन जिलों से लातिबानियों को बाहर खदेड़ दिया गया है. इन लड़ाकों ने शुक्रवार को पुल-ए-हिसार, देह सलाह और बानो जिलों पर कब्जा कर लिया था. लेकिन अब तालिबान इन इलाकों पर फिर से कब्जा करने के लिए संघर्ष कर रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-smog-tower-inauguration/