Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में ‘तौकते’ तूफान का असर, 10 साल में पहली बार मई में हुई सबसे ज्यादा बारिश

सूरत में ‘तौकते’ तूफान का असर, 10 साल में पहली बार मई में हुई सबसे ज्यादा बारिश

0
1551

सूरत: शक्तिशाली तूफान “तौकते” का कहर गुजरात में अभी भी जारी है. यह तूफान सोमवार रात नौ बजे गुजरात के तट से टकराया था. तौकते के असर से सोमवार को दोपहर से ही राज्य में बारिश शुरू हो गई थी. सूरत में शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच 23 मिमी बारिश हुई. इस दौरान विजिबिलिटी भी 100 मीटर से नीचे चली गई थी. Record rain in Surat

सूरत में अभी भी जारी बारिश Record rain in Surat

इसके अलावा सूरत जिले के ओलपाड तालुका में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सूरत शहर में जून में प्री-मानसून बारिश होती है. लेकिन इस बार चक्रवाती तूफान की वजह से 10 साल मई में इतनी बारिश हुई है. इससे पहले 30 मई 2017 को 0.5 मिमी बारिश हुई थी. उससे पहले 14 मई 2014 को 4.4 मिमी बारिश हुई थी. हालांकि 26 मई 1974 को रिकॉर्ड 51.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. Record rain in Surat

10 साल बाद मई में हुई इतनी ज्यादा बारिश Record rain in Surat

सूरत में अभी तक तूफान की वजह से शुरू होने वाली बारिश ने विराम नहीं लिया है. चक्रवाती तूफान की वजह से सूरत में कई जगहों पर पेड़ गिर गए. नगर निगम की टीम पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाने का काम कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत में अभी भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है. वहीं चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से अमरेली में भी काफी नुकसान हुआ है. वहां भी अभी तेज़ हवा चल रही है और बारिश भी हो रही है. Record rain in Surat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-210-km-cyclonic-storm/