Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 48.07 फीसदी पहुंची

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 48.07 फीसदी पहुंची

0
678

भारत में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ती जदा रही है. लगातार आ रहे मामलों की वजह से देश में अब तक करीब दो लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि कुछ मायने में हालात बेहतर हो रहे हैं. खासतौर से देश में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 48.07 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया, “देशभर में 95527 लोग अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. इस तरह से देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशतक पहुंच गया है। देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है, कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं.”

लव अग्रवाल ने बताया, “हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42 प्रतिशत था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गया, 18 मई को वही बढ़कर 38.39 प्रतिशत हो गया और आज यह 48.07 प्रतिशत हो गया है।”

लव अग्रवाल ने बताया, “हमारे देश में मृत्यु दर 2.82% है, जो दुनिया में सबसे कम है। 15 अप्रैल में देश का कोरोना के कुल मामलों से मरने वालों मरीजों का प्रतिशत 3.3 था, अब वह घटकर 2.82% हो चुका है. पूरी दुनिया में फर्टिलिटी रेट देखें तो यह 6.13 प्रतिशत है.”

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के मामले दो लाख के करीब पहुंच चुके हैं जबकि 5500 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देशभर में अब तक 198706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5598 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jessica-lal-murder-case-convict-manu-released-from-jail/