Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में 47.99 फीसदी कोरोना के मरीज हो चुके हैं ठीक, महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता

भारत में 47.99 फीसदी कोरोना के मरीज हो चुके हैं ठीक, महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता

0
526

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमित मरीजों की बाढ़ में कुछ राहत भारी खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99% रही. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं जिससे भारत में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,107 हो गई है.

अब देश में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या 1,06,737 है जिनका अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, भारत देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,16,919 हो गई है. वहीं अब तक 6075 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. 123 मौतों महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के भीतर देखने को मिली हैं जबकि 2933 नए मामलों ने कुल मामलों की संख्या 77,793 पहुंचा दी है. राज्य में अब तक 2710 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ रहे हैं.  पिछले 24 घंटों में, गुजरात में 492 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान इससे 33 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में गुजरात में 455 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 18,609 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना वायरस को हराकर 12,667 लोग घर जा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/adani-group-news/