Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 20 की मौत, मरीजों के ठीक होने की दर 38.43 हुई

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 20 की मौत, मरीजों के ठीक होने की दर 38.43 हुई

0
804

गुजरात में कोरोना का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के कारण गुजरात में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 324 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9592 हो गई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 586 हो गई है. इसके अलावा 191 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिससे राज्य में मरीजों के ठीक होने का कुल संख्या 3753 हो गई है. इस तरह से राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 38.43 हो गई है.

राज्य में आए कोरोना वायरस के 324 नए मामलों में से हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मरीज अहमदाबाद से हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 265 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत में 16, वडोदरा में 13, मेहसाणा में 6, गांधीनगर-छोटा उदेपुर में 4-4 और गिर सोमनाथ, भावनगर-पाटन में 3-3 और बनासकांठा-पोरबंदर में 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6910 तक पहुंच गई है जबकि सूरत में अब तक 983 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वड़ोदरा में 605, गांधीनगर में 146, भावनगर में 103, बनासकांठा में 83, आनंद में 82, अरावली में 76, मेहसाणा में 73, पंचमहल में 68, राजकोट में 66, बोटाद में 56 और महिसागर में 47 मामले दर्ज हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-on-economic-package-2/