Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की गति 13.3 दिन से 15.4 दिन हुई

भारत में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की गति 13.3 दिन से 15.4 दिन हुई

0
829

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार जहां बढ़ती चली जा रही है तो वहीं इस महामारी से निजात पाने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,73,763 पहुंच गई. इस समय देश में 86,422 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि इस संक्रमण से अब 82,369 मरीज ठीक हो चुके है.

शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा नए मामले और मौत हुईं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 265 मरीजों की मौत हुई जबकि 7964 नए मामले आए हैं. ऐसे में देश में अब तक 4,971 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना मरीजों के दोगुने होने की रफ्तार 13.3 दिन से बढ़कर 15.4 दिन हो गई है जबकि वहीं मृत्यु दर 2.86% है.

खास बात ये है की जहां एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज और मौत के मामले सामने आए है तो वहीं एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस समय देश में रिकवरी रेट 47.40% है जबकि शुक्रवार को यह दर 42.89% थी. यानी एक दिन 4.51% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं शुक्रवार 29 मई को भारत में 89,987 एक्टिव केस थे तो शनिवार 30 मई को एक्टिव केस की संख्या 86,422 थी.

लॉकडाउन 5.0 30 जून तक देश भर में लागु, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, सैलून खोलने की इजाजत