Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्‍द हो नियुक्‍तियां: उपराज्‍यपाल दिल्ली

सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्‍द हो नियुक्‍तियां: उपराज्‍यपाल दिल्ली

0
376

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्‍ली के तमाम सरकारी विभागों में विभिन्‍न पदों पर पड़े खाली पदों को भरने के लिए समीक्षा बैठक ली. बैठक में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव, शिक्षा सचिव, सेवा विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डीएसएसएसबी सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इस समीक्षा बैठक के दौरान उपराज्‍यपाल के समक्ष सभी विभागों में फिलहाल खाली पड़े पदों की स्थिति,पदों का भरने से संबंधित लंबित आवेदनों की स्थिति प्रत्येक स्तर के पदों की भर्ती नियमावली से संबंधित डिटेल दी गई. वहीं उप राज्यपाल ने हेल्‍थ डिपार्टमेंट को इस संबंध में निर्देश दिया कि खाली पड़े पदों को भरने के संबंध में हेल्‍थ डिपार्टमेंट संघ लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय करें, जिससे पदों को शीघ्र भरा जा सके.

वहीं उन्‍होंने दिल्‍ली सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड की 5,437 टीचिंग पोस्ट भरने की सरहाना भी की. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों की भर्ती की जाए.