Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लाल किला अनिश्चितकाल के लिए बंद, बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण फैसला

लाल किला अनिश्चितकाल के लिए बंद, बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण फैसला

0
645

किसान आंदोलन के कारण सुर्खियों में रहे लाल किले (Red Fort) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, लाल किला (Red Fort) को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली सेंट्रल के डीएम ने आज इस बाबत एक आदेश जारी किया है.

दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किला (Red Fort) और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 में सोनालिका ने बेचे 10 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर्स, 46 फीसद ज्यादा बिक्री दर्ज

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर की अनुमति से लाल किले को आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद किया गया है. आदेश को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीजी की ओर से मंजूरी मिली है और इसपर डायरेक्टर मॉनूमेंट-2, अरविन मंजुल के हस्ताक्षर हैं.

बता दें कि लाल किला (Red Fort) इलाके में 14 कौवे और चार बतखों की मौत हो गई थी. बाद में सैंपल की जांच में इनमें बर्ड फ्लू की पु‌ष्टि हुई थी. आठ सैंपलों में बर्ड फ्लू के स्ट्रेन मिलने के बाद एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट ने दिल्ली में बर्ड फ्लू होने की बात को पुष्‍ट किया था. बर्ड फ्लू के सैंपल पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लाल किले (Red Fort) में आम लोगों की एंट्री पर 19 जनवरी से 26 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.

जनवरी में बंद रहता है लाल किला

गौरतलब है कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लाल किले (Red Fort) को हर साल बंद रखा जाता है लेकिन इस साल बर्ड फ्लू के कारण इसे बंद किया गया था. बता दें कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की समस्या लगातार जारी है. जनवरी महीने में दो हफ्तों के भीतर 1200 से ज्यादा पक्षियों के मरने की जानकारी थी. हालांकि, ऐसा मानकर चला जा रहा है कि इन सभी की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें