Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कर्नाटक में किसानों से रिलायंस का बड़ा करार, MSP रेट से अधिक पर 1000 क्विंटल धान का सौदा

कर्नाटक में किसानों से रिलायंस का बड़ा करार, MSP रेट से अधिक पर 1000 क्विंटल धान का सौदा

0
401

Reliance Retail Ltd Deal: रिलायंस ने हाल ही में कृषि उद्योग में उतरने से इनकार किया था. लेकिन देश के कई हिस्सों में जारी किसान आंदोलन के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से जुड़ी कंपनी ने एक बड़ा करार किया है. रिलायंस रिटेल लिमिटेड  (Reliance Retail Ltd) ने सिंधनूर स्थित एग्रो कंपनी के जरिये कर्नाटक के 1,100 किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी अधिक कीमत पर 1,000 क्विंटल धान खरीदने के लिए एक करार किया है.

रिलायंस रिटेल लिमिटेड (Reliance Retail Ltd) के एजेंट्स ने रायचूर जिले में सिंधनूर तालुक के किसानों से एक हजार क्विंटल सोना मंसूरी धान की खरीद का करार साइन किया है. बता दें कि किसान आंदोलन के बीच हाल की में रिलायंस ने कृषि के क्षेत्र में उतरने खबरों से इनकार किया था.

यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में 131 ओवर खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम ने बचाया सिडनी टेस्ट

कर्नाटक में एपीएमसी एक्ट में संशोधन के बाद किसी बड़ी कंपनी (Reliance Retail Ltd) और किसानों के बीच पहली बार इस तरह का करार हुआ है. कंपनी ने सोना मंसूरी धान के लिए 1950 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य की पेशकश की है, जो कि सरकार के तय एमएसपी रेट (1868 रुपये) से 82 रुपये ज्यादा है.

1.5 फीसदी कमिशन

समझौते के अनुसार प्रति 100 रुपये के ट्रांजैक्शन पर SFPC को 1.5 प्रतिशत कमीशन मिलेगा. किसानों को फसल को पैक करने के लिए बोरे के साथ ही सिंधनौर स्थित वेयरहाउस तक ट्रांसपॉर्ट का खर्च भी वहन करना होगा.

रिलायंस (Reliance Retail Ltd) के साथ रजिस्टर्ड एजेंट्स ने हाल ही में स्वास्थ्य फार्मर्स प्रोड्यूसिंग कंपनी (SFPC) के साथ समझौता किया था. पहले केवल तेल का व्यापार करने वाली इस कंपनी ने अब धान की खरीद और बिक्री भी शुरू की है. करीब 1,100 धान किसान इसके साथ रजिस्टर्ड हैं. रिलायंस रिटेल (Reliance Retail Ltd) के अनुबंध के अनुसार फसल में 16 प्रतिशत से भी कम नमी रहनी चाहिए.

किसानों को मिलेगी आजादी

स्वास्थ्य फार्मर्स प्रोड्यूसिंग कंपनी एसएफपीसी के प्रबंध निदेशक वी. मल्लिकार्जुन ने बताया कि बेंगलुरु से 420 किमी दूर रायचूर के सिंधनूर में हाल में संशोधित कर्नाटक एग्रीकल्चर मार्केटिंग कमेटी (केएपीएमसी) एक्ट, 2020 के तहत किसानों से समझौता किया गया है. इस कानून के तहत किसानों को अपना उत्पाद सरकारी मंडियों के इतर कहीं भी बेचने और एमएसपी से भी अधिक मूल्य पर बेचने की आजादी मिलती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें