Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यस बैंक खाताधरकों के लिए राहत भरी खबर, मोदी कैबिनेट ने RBI के ड्राफ्ट को दी हरी झंडी

यस बैंक खाताधरकों के लिए राहत भरी खबर, मोदी कैबिनेट ने RBI के ड्राफ्ट को दी हरी झंडी

0
798

मोदी कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में कई अहम मुद्दे पर मुहर लगाई. मोदी कैबिनेट ने यस बैंक के रिकन्स्ट्रक्शन स्कीम पर मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी. निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक यस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘यस बैंक में एसबीआई 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी. एसबीआई 3 साल तक अपने स्टेक को 26 प्रतिशत से कम नहीं कर सकेगी. इसके अलावा अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. 3 साल की लॉक-इन अवधि में SBI के लिए 26 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति दी जाएगी. दूसरों के लिए 3 वर्ष की लॉक-इन अवधि में 75 प्रतिशत निवेश की अनुमति होगी.

नोटिफिकेशन के 3 दिन के अंदर हटेंगे सभी प्रतिबंध

वित्त मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द ही यस बैंक मामले को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. यस बैंक डिपॉजिटर्स के लिए राहत की बात ये होगी कि नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन के अंदर मोरेटेरियम पीरियड को खत्म कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन के अंदर यस बैंक से सभी प्रतिबंध हटा लिया जाएगा.

पुनर्गठन योजना को खाताधारकों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखकर मंजूर किया गया

वित्त मंत्री ने बताया, ‘बैंक की आवश्यकताओं को देखते हुए अधिकृत पूंजी को 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दिया गया है.इस पुनर्गठन योजना को खाताधारकों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखकर मंजूर किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-violence-film-alert-of-police-investigating-found-you/