Gujarat Exclusive > राहत की खबर : वसुंधरा राजे और उनके बेटे का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव

राहत की खबर : वसुंधरा राजे और उनके बेटे का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव

0
633

कोरोना वायरस के डर के साये में जी रहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए एक राहत की खबर है. वसुंधरा राजे का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है. लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में वसुंधरा राजे मौजूद थीं. कनिका को कोरोना वायरस होने के बाद वसुंधरा राजे क्वेंरेंटाइन हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जो कि अब निगेटिव आया है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा था कि कुछ दिन पहले मैं दुष्यंत सिंह और उनके ससुरालवालों के साथ लखनऊ में एक डिनर पर गई थी. कनिका कपूर, जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं, वे उस डिनर में बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थीं. मैं और दुष्यंत सावधानी के तौर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

मालूम हो कि कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उस पार्टी में मौजूद वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के अलावा वरुण गांधी, डेरेक ओ ब्रायन और संजय सिंह समेत कई सांसद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए. वहीं यूपी पुलिस ने कनिका कपूर के खिलाफ संवेदनशील जानकारी छिपाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

वसुंधरा राजे के अलावा बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. हालांकि अभी भी वह आइसोलेशन में रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि सप्ताह भर बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/health-minister-of-uttar-pradesh-corona-report-negative-joined-kanika-kapoors-party/