Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस को राहत, भगा बारड विधायक बने रहेगे

गुजरात कांग्रेस को राहत, भगा बारड विधायक बने रहेगे

0
1766

गुजरात कांग्रेस को राहत मिली है। गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस के तीन सीट जीतने के बाद तलाला सीट के विधायक भगा बारड अपने पद पर बने रहेगे। विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि, भगा बारड विधायक पद पर बने रहेगे।

खनन तस्करी के आरोप में कोर्ट

सुत्रापाडा कोर्ट ने कांग्रेस के विधायक भगाभाई बारड को दो वर्ष ९ महीने की सजा सुनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान बारड को विधायक पद से सस्पेन्ड दिया गया था । जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने तालाला सीट का उपचुनाव घोषित किया गया था । इसके खिलाफ भगवान बारड हाईकोर्ट में गये थे ।लेकिन हाईकोर्ट ने बारड की अर्जी खारिज कर दिया ।

हाईकोर्ट से झटके लगने के बाद भगवान बारड ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी की थी । जहां सुप्रीम कोर्ट ने तालाला सीट के उपचुनाव पर रोक लगा दी थी । इस दौरान भगा बारड ने निचली कोर्ट ने उनको सुनाई गई सजा के खिलाफ राहत के लिए फिर एक बार गुजरात हाईकोर्ट में रिट अर्जी दाखिल की थी । जिसकी सुनवाई में हाईकोर्ट ने बारड की सजा के खिलाफ महत्व का स्टे जारी किया गया था ।

करीब 25 साल पहले सूत्रापाडा की गौचर जमीन मामले में बारड के खिलाफ 2.83 करोड़ की खनिज चोरी का अपराध दर्ज किया गया था ।