Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > रेनॉल्ट की पांच लाख वाली कार ने मचाया धमाल, सस्ती कार की लिस्ट में सबसे ऊपर

रेनॉल्ट की पांच लाख वाली कार ने मचाया धमाल, सस्ती कार की लिस्ट में सबसे ऊपर

0
716

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों में से एक Renault ने इस साल अपनी सबसे किफायती एमपीवी Renault Triber लॉन्च की. यह कार लॉन्चिंग के बाद से भारतीय बाजार में लोकप्रिय हो गई है. भारतीय बाजार में सस्ती कारों को काफी पसंद किया जाता है और यह कार सात सीटर में आने वाली सबसे सस्ती एमपीवी है, जिसके चलते इसने कम वक्त में ही मार्केट में अपना दबदबा कायम कर लिया. नवंबर, 2019 में ट्राइबर की 6071 यूनिट्स बिकीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि इसे कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

टॉप पर मारुति अर्टिगा

नवंबर में एमपीवी कारों की बिक्री के बारे में बात करें, तो अब तक मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी की बिक्री के मामले में टॉप पर रही है और ट्राइबर इसमें दूसरे पायदान हासिल करने में कामयाब रही. खास बात यह है कि ट्राइबर मार्केट में नया प्रोडक्ट है जबकि अर्टिगा लंबे समय से बाजार में मौजूद है. मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल 18 फीसदी बिक्री बढ़ी है.

ट्राइबर की शुरुआती कीमत

रेनॉल्ट ट्राइबर सब-4मीटर एमपीवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये है. इंजन और पावर की बात करें, तो इस एमपीवी में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71 एचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देता करता है. यह इंजन रेनो ने अपनी छोटी एंट्री लेवल कार क्विड में भी दिया है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.