Gujarat Exclusive > यूथ > आर्थिक तंगी के कारण कार रेसिंग छोड़ पॉर्न स्टार बनीं रेनी ग्रैसी

आर्थिक तंगी के कारण कार रेसिंग छोड़ पॉर्न स्टार बनीं रेनी ग्रैसी

0
11384

अक्सर लोग सपने लेकर कुछ और बनाने इस दुनिया में आते हैं लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर होता है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कार रेसर रहीं रेनी ग्रैसी भी उन्हीं में से एक हैं. रेनी ग्रैसी कई सालों से कार रेसिंग में अपनी किस्मत आजमा रही थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आलम ये रहा कि आर्थिक तंगी की वजह से रेनी को पॉर्न स्टार बनना पड़ा.

साल 2015 में रेनी ग्रैसी ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल टाइम महिला कार रेसर बनी थीं लेकिन जल्दी ही किसी अन्य महिला ड्राइवर ने उन्हें रेस में पीछे छोड़ दिया. अब उन्हें अपने इस खेल के लिए स्पॉन्सर भी नहीं मिल पा रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की 25 वर्षीय रेनी ग्रैसी V8 सुपरकार ड्राइवर थीं. इस खेल से रैनी को उतनी कमाई नहीं हो रही थी, जितने की उन्होंने सोचा था. फिर उन्होंने पोर्न स्टार बनने की सोची और अब वह यहां प्रति सप्ताह 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये कमा रही हैं.

रेनी ग्रैसी साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल टाइम महिला कार रेसर बनी थीं लेकिन 2017 में किसी और महिला कार ड्राइवर ने उनकी जगह ले ली. कार रेस में उनका प्रदर्शन में गिरावट आने के बाद उन्हें एक स्थानीय कार यार्ड में नौकरी करनी पड़ी. अब उन्हें स्पॉन्सर भी नहीं मिल रहे थे और न ही फंड्स.

इस दौरान रेनी ग्रैसी को इंटरनेट पर एक ऐसा पेज दिखा, जिस पर वह अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो बेच कर कमाई कर सकती थीं. इस काम से उन्होंने पहले ही सप्ताह 3 हजार डॉलर यानी करीब (सवा दो लाख रुपये) की कमाई की. ऑस्ट्रेलिया के डेली टेलिग्राफ से बात करते हुए रेनी ग्रैसी कहती हैं, ‘मैंने (पोर्न इंडस्ट्री) यहां आकर अपनी जिंदगी का बिल्कुल सही फैसला लिया है. इसने मुझे वित्तीय रूप से मजबूत बनाया है इतना, जितना मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं इसे खूब पसंद करती हूं.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nirav-modi-and-mehul-news/