Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: NSUI ने रिपीटर छात्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

अहमदाबाद: NSUI ने रिपीटर छात्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0
950

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के कारण गुजरात में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. छात्रों को मास प्रमोशन देने की तैयारी की जा रही है. लेकिन अभी तक रिपीटर छात्रों के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कांग्रेस छात्रसंघ के नेताओं ने इस मामले को लेकर पीपीई किट पहनकर डीईओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं रिपीटर छात्रों को भी मास प्रमोशन देकर पास करने की मांग को लेकर एक आवेदन पत्र भी दिया गया. Repeater Student Exam Canceled Demand

रिपीटर छात्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग

फिलहाल गुजरात में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. जिसके बाद रिपीटर्स को मास प्रमोशन देने की मांग तेज हो गई है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहनकर डीईओ कार्यालय के बाहर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया. इस मौके पर एनएसयूआई के महासचिव तौशित मकवाणा ने धमकी देते हुए कहा कि रिपीटर छात्रों की परीक्षा रद्द नहीं हुई तो निकट भविष्य में डीईओ और शिक्षा मंत्री का कड़ा विरोध किया जाएगा. Repeater Student Exam Canceled Demand

पीपीई किट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन Repeater Student Exam Canceled Demand

गौरतलब है कि कक्षा 10 में 3.62 लाख और कक्षा 12 विज्ञान में 32,400 रिपीटर छात्रों की संख्या है. जबकि सामान्य स्ट्रीम में 97 हजार छात्र परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं. सरकार ने स्पष्ट किया कि केवल कक्षा 10 और 12 के नियमित छात्रों का परीक्षा रद्द किया गया है. Repeater Student Exam Canceled Demand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/banaskantha-rain/