Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: रिपीटर छात्रों पर परीक्षा के दौरान रखी जाएगी नजर, CCTV वाले स्कूलों को ही दिया जाएगा सेंटर

गुजरात: रिपीटर छात्रों पर परीक्षा के दौरान रखी जाएगी नजर, CCTV वाले स्कूलों को ही दिया जाएगा सेंटर

0
1103

गांधीनगर: 15 जुलाई से कक्षा 10 और 12 के रिपीटर्स छात्रों के परीक्षा की शुरूआत होगी. परीक्षा के दौरान छात्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसलिए शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी वाले स्कूलों में सेंटर देने का फैसला किया है. शिक्षा बोर्ड ने सभी डीईओ को परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. Repeater Student Exam Center CCTV

CCTV वाले स्कूलों को ही दिया जाएगा सेंटर Repeater Student Exam Center CCTV

जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, उनमें कैमरे हैं या नहीं, इसकी जांच के बाद बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. बोर्ड ने डीईओ को सीसीटीवी कैमरों के संबंध में दिशा-निर्देश भी भेजे हैं. बोर्ड ने यह भी कहा है कि कैमरे में वीडियो के साथ-साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा होनी चाहिए. Repeater Student Exam Center CCTV

रिपीटर छात्रों की परीक्षा 15 जुलाई से होगी

गुजरात सरकार ने कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिपीटर छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई से परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि परीक्षा के दौरान छात्रों के चोरी करने पर नकेल कसा जा सके. Repeater Student Exam Center CCTV

गौरतलब है कि कक्षा 10 में 3.62 लाख और कक्षा 12 विज्ञान में 32,400 रिपीटर छात्रों की संख्या है. जबकि सामान्य स्ट्रीम में 97 हजार छात्र परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं. सरकार ने स्पष्ट किया कि केवल कक्षा 10 और 12 के नियमित छात्रों का परीक्षा रद्द किया गया है. Repeater Student Exam Center CCTV

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amul-milk-price-hike/