Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अगर आपने भी घर में रखा है 2000 रुपये का नोट, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है

अगर आपने भी घर में रखा है 2000 रुपये का नोट, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है

0
851

अगर आपके घर में 2000 रुपए के नोट हैं तब ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार 2000 रुपए के नोट बंद करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को लिखित आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि वे अपने ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट न दें.

बैंक ने अपने कर्मचारियों को यह भी आदेश जारी किया है कि 2000 के नोटों को एटीएम में भी न डाला जाए. इस सरकारी बैंक ने अपने अधिकारियों को एटीएम में 500 के अलावा 200 और 100 रुपए के ही नोट डालने का आदेश जारी किया है. यह रिपोर्ट एक वेबसाइट बिजनस इनसाइडर ने बैंक के एक अधिकारी के हवाले से कही है. वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने ईमेल के जरिए अपने कर्मियों को आदेश दिया है कि वे पैसे निकालने आए अपने ग्राहकों को 2000 की बजाय अन्य नोट दें. इस मेल में यह भी कहा गया है कि एटीएम में भी 2000 की बजाय 500, 200 और 100 के नोट भरे जाएं.

अगर आपके पास 2000 की नोट है तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. बैंक के आदेश आदेश में कहा गया है कि ग्राहकों से 2000 के नोट को स्वीकार करने को कहा गया है. ईमेल में यह भी कहा गया है इस संबंध में जल्द ही औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, सभी मैनेजरों से कहा गया है कि अगली सुबह से लेनदेन में यह लागू हो जाना चाहिए.