Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति- कृषि कानून से होगा किसानों को फायदा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति- कृषि कानून से होगा किसानों को फायदा

0
315

President Ramnath Kovind on Republic Day 2021 Eve: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसान से लेकर जवान तक को संबोधित किया और बताया कि किस तरह ये अपने देश की सेवा कर रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 72 वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय त्योहारों को, सभी देशवासी, राष्ट्र-प्रेम की भावना के साथ मनाते हैं. गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व भी, हम पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए, अपने राष्ट्रीय ध्वज तथा संविधान के प्रति सम्मान और आस्था व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: शरद पवार बोले- राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का वक्त, किसानों के लिए नहीं

राष्ट्रपति ने कहा,

कृषि सुधारों का लंबे समय का इंतजार था, इससे किसानों को फायदा होगा. शुरुआती दौर में कृषि कानूनों को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, जिन्हें दूर किया जा रहा है.

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर देश में चल रहे किसान आंदोलनों के बीच राष्ट्रपति ने कहा, ”विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियों, अनेक चुनौतियों और कोविड की आपदा के बावजूद हमारे किसान भाई-बहनों ने कृषि उत्पादन में कोई कमी नहीं आने दी. यह कृतज्ञ देश हमारे अन्नदाता किसानों के कल्याण के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है.”

और क्या बोले राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ”संविधान की उद्देशिका में रेखांकित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के जीवन-मूल्य हम सबके लिए पुनीत आदर्श हैं. यह उम्मीद की जाती है कि केवल शासन की ज़िम्मेदारी निभाने वाले लोग ही नहीं, बल्कि हम सभी सामान्य नागरिक भी इन आदर्शों का दृढ़ता व निष्ठापूर्वक पालन करें.”

उन्होंने कहा कि बाल गंगाधर ‘तिलक’, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस जैसे अनेक महान जन-नायकों और विचारकों ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया था.

2020 सीख वाला वर्ष

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा,

मेरे विचार में, सन 2020 को सीख देने वाला वर्ष मानना चाहिए. पिछले वर्ष के दौरान प्रकृति ने बहुत कम समय में ही अपना स्वच्छ और निर्मल स्वरूप फिर से प्राप्त कर लिया था. ऐसा साफ-सुथरा प्राकृतिक सौंदर्य, बहुत समय के बाद देखने को मिला.

उन्होंने कहा, ”आपदा को अवसर में बदलते हुए, प्रधानमंत्री ने ‘आत्म-निर्भर भारत अभियान’ का आह्वान किया. हमारा जीवंत लोकतंत्र, हमारे कर्मठ व प्रतिभावान देशवासी – विशेषकर हमारी युवा आबादी – आत्म-निर्भर भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं.”

राष्ट्रपति ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत ने, कोरोना-वायरस से बचाव के लिए अपनी खुद की वैक्सीन भी बना ली है. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने भारत-चीन सीमा का भी जिक्र किया और बताया कि हमारे जवान किस तरह देश की सेवा कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें