Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार शामिल हुआ लड़ाकू विमान राफेल, शोर से गूंजा आसमान

गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार शामिल हुआ लड़ाकू विमान राफेल, शोर से गूंजा आसमान

0
571

भारत कोरना के खिलाफ जारी जंग के बीच आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली स्थित राजपथ पर भी गणतंत्र दिवस का जश्न राफेल विमान के दम दिखाने के बाद खत्म हुआ.

देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. इसीलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. Republic day parade rafael

फ्रांस से आने वाला लड़ाकू विमान राफेल पहली बार गणतंत्र विदस के मौके पर होने वाली परेड में शामिल हुआ.

राजपथ पर दिखा राफेल का दम  Republic day parade rafael

गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड में 17 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों के साथ ही साथ रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों के सहित 32 झांकियों के जरिए देश की विविधता और ताकत को दुनिया के सामने पेश किया गया. Republic day parade rafael

उसके बाद परेड के समापन से पहले एकल राफेल विमान के फ्लाईपास्ट के साथ हुआ. इसने आसमान में 900 किमी / घंटा की रफ्तार से वर्टिकल चार्ली की फॉर्मेशन बनाई.

इसे शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ने उड़ाया. राफेल के साथ दो जगुआर, दो मिग-29 लड़ाकू विमान आसमान में करतब करते हुए नजर आए.

यह है राफेल की खासियत Republic day parade rafael

कोरोना की वजह से राजपथ पर होने वाला मुख्य समारोह को इस बार कुछ कम कर दिया गया था. Republic day parade rafael

परेड खत्म हुआ राफेल की उड़ान के साथ राफेल लड़ाकू विमान एक मिनट में करीब 60 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.

माना जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद सेना के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी. राफेल का निशाना इतना सटीक है कि दुश्मन के हर चाल पल झपकते ही तबाह कर सकता है.

राफेल ने बढ़ाई ताकत

भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से देश को एक नई ताकत मिली है. फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों को लेकर हुई डील में से पहले पांच विमान जुलाई में भारत आ चुके हैं.

राफेल के मुकाबले में चीन के पास चेंगदू J-20 और पाकिस्‍तान के पास JF-17 लड़ाकू विमान हैं. लेकिन राफेल के सामने दोनों पड़ोसी मुल्कों के एयरक्राफ्ट कमजोर साबित होते हैं.

राफेल की रफ्तार 2,130 प्रतिघंटा है और यह रडार पर आराम से अपनी लोकेशन दिए बिना चकमा दे सकते हैं. Republic day parade rafael

यह एक मिनट में 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. राफेल परमाणु हमले को भी अंजाम दे सकता है.

राफेल एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड दोनों ही स्थितियों में जबरदस्त क्षमता रखता है. यह जेट 150 किलोमीटर दूर से ही हवा से हवा में मार करने और लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखते हैं.

वहीं यह बिना बॉर्डर पार किए भी दुश्मन के इलाके में 300 किलोमीटर तक लक्ष्य को सुरक्षित भेद सकते हैं. Republic day parade rafael

राफेल विमान एक साथ कई घातक हथियार कैरी कर सकते हैं. यह विमान एक साथ 24500 किलोग्राम तक का वजन ले जाने में सक्षम है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-tractor-march-update/