Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 15 दिन बाद रेजिडेंट डॉक्टरों का खत्म होगा हड़ताल, अधिकारियों संग बैठक के बाद बनी बात

15 दिन बाद रेजिडेंट डॉक्टरों का खत्म होगा हड़ताल, अधिकारियों संग बैठक के बाद बनी बात

0
418

नई दिल्ली: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच NEET-PG काउंसलिंग और अन्य मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन पिछले 14 दिनों से जारी था. लेकिन अब यह हड़ताल 15वें दिन खत्म हो जाएगा. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा कि कल रात हमारी बैठक हुई, इस बैठक में DCP और ज्वाइंट ​कमिश्नर ऑफ पुलिस थे. FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बैठक में पुलिस की ओर से की गई सकारात्मक पहल के बाद सभी राज्यों के RDA के साथ बैठक में फैसला लिया गया और हम आज दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं. गौरतलब है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हड़ताल पर उतरे डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

NEET-PG काउंसलिंग की होने वाली सुनवाई पर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा कि अगर 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में तारीख़ नहीं मिलती है तो उस दिन शाम 6 बजे हमने बैठक रखी है उसमें हम आगे की प्रक्रिया तय करेंगे. हमें अगर दोबारा हड़ताल करनी पड़ी तो हम उसके लिए भी तैयार हैं.

बीते दिनों हड़ताल पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों से अपेक्षा करता हूं कि कोविड के संकट में हमारे देश के नागरिकों, मरीज़ों को दिक्कत न हो उसके लिए अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें. 6 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है इससे पहले भारत सरकार की ओर से हम सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर देंगे. हमारे डॉक्टर कल जब धरना दे रहे थे तब उनके साथ पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार हुआ हो तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-257/