Gujarat Exclusive > गुजरात > 12 वीं सामान्य प्रवाह का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

12 वीं सामान्य प्रवाह का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

0
994

गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गत मार्च माह में ली गई 12वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा की परिणाम का इंतजार करने वाले छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया. 12 वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया. इस साल सामान्य प्रवाह का परिणाम 76.29 प्रतिशत घोषित रहा.

राज्य में सबसे ज्यादा परिणाम पाटन जिला का 86.67 प्रतिशत रहा, जबकि जूनागढ़ का सबसे कम 58.26 प्रतिशत परिणाम आया है. राज्य में 5.27 लाख पंजीकृत छात्रों में से 3.71 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिनमें से सिर्फ 2.83 लाख छात्रों को सफलता मिली. अगर हम A1 ग्रेड पाने वाले छात्रों की बात करें, तो सूरत के 186 छात्र, राजकोट 108 और अहमदाबाद में केवल 40 छात्रों को A1 ग्रेड मिला है. मार्च 2020 में आयोजित में परीक्षा में 82.20 फीसदी परिणाम हासिल कर लड़कियों ने एक बार फिर से मैदान मार लिया.

छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर देख सकते हैं. मार्च 2020 में आयोजित बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में कुल 5,27,140 छात्र पंजीकृत थे. जिसमें से लगभग 5 लाख छात्र परीक्षा में हिस्सा ले पाए थे.

सूरत जिले से सबसे अधिक 52 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जबकि अहमदाबाद शहर से 36 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों से 25 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. आज परिणाम ऑनलाइन घोषित होने के बाद परिणाम मार्कशीट वितरण तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. गौरतलब हो कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से परिणाम देर से घोषित की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/earthquake-shakes-gujarat-once-again-magnitude-4-4/