Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी की कोरोना से मौत, एम्स में थे भर्ती

लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी की कोरोना से मौत, एम्स में थे भर्ती

0
576

देश में लगातार कोरोना का कोहराम जारी है. इस बीच लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. उन्हें 2 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह 62 वर्ष के थे. अप्रैल की शुरुआत में कोरो नावायरस के संक्रमण की पुष्टि‍ होने के बाद उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था.

उनकी बेटी और रसोइ को भी कोरोना संक्रमण हुआ था लेकिन वो दोनों इससे ठीक हो गए. जस्ट‍िस त्रिपाठी को एम्स में भर्ती कराया गया था और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया गसर था. त्रिपाठी कोरोना के पहले ऐसे मरीज थे जिन्हें वहां भेजा गया था.

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर दुर्घटना के शिकार लोगों का इलाज किया जाता है लेकिन उसे हाल ही में समर्पित कोरोना अस्पताल बनाया गया है. स्वास्थ्य पेशेवरों ने कहा है कि कोरोनोवायरस विशेष रूप से बहुत छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है. मालूम हो कि भारत में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-raised-questions-about-the-arogya-setu-app/