Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना वायरस तैयारियों की समीक्षा, मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा- अलग से हॉस्पिटल किए जाएंगें तैयार

कोरोना वायरस तैयारियों की समीक्षा, मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा- अलग से हॉस्पिटल किए जाएंगें तैयार

0
232

गुजरात में कोरोना के 13 पाजीटिव मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज अहमदाबाद की सिविल होस्पीटल की मुलाकात कर तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान उनके साथ गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी मौजूद रहे. बढ़ते कोरोना वायरस के आंतक को लेकर सिविल अस्पताल में होने वाली तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि हम अपने फेज 2 और 3 के बीच में हैं. इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं. बल्कि सावधान रहने की जरुरत है.

सीएम रूपाणी ने बताया कि राज्य में इंटरनल सम्पर्क का केवल एक ही मामला सामने आया है. कोरोना के कारण मृत्यु का आंकड़ा 2 प्रतिशत से कम है. इसके अलावा सूरत-राजकोट, वडोदरा-अहमबाद में अलग से हॉस्पिटल तैयार की जाएगी. अहमदाबाद में नई सिविल हॉस्पिटल, जो 1200 बेड की है, उसे पूरी तरह से कोरोना वायरस का आइसोलेशन बना दिया जाएगा. यहां केवल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के इलाज के लिए अलग से स्टॉफ रखा जाएगा.

रविवार को लगेगा जनता कर्फ्यू

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. पीएम ने अपील की है कि लोग सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक घरों से बाहर ना निकलें. साथ ही उन्होंने पांच बजे पांच मिनट के लिए उन लोगों के लिए थाली या ताली बजाएं जो इस विपदा से उबरने में तत्परता के साथ काम कर रहे हैं.

मालूम हो कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 271 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान चार लोगों की मौत हुई है. सरकार लगातार देश में फैले इस महामारी से बचने के लिए जरुरी एहतियात बरतने की अपील कर रही है. गुजरात सहित देश के कई राज्यों में कई प्रयटक स्थलों और धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/13-victims-of-corona-virus-in-gujarat-total-number-of-cases-reached-271-in-the-country/