Gujarat Exclusive > राजनीति > दो हिस्सों में बंटी LJP, पशुपति पारस ने चिराग पर लगाया जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप

दो हिस्सों में बंटी LJP, पशुपति पारस ने चिराग पर लगाया जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप

0
981

बिहार में सियासी सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई है. दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी दो हिस्सों में बंटती हुई नजर आ रही है. एक धड़ा रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को अपना नेता मान रहा है तो दूसरा पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना नेता मान रहे हैं. पार्टी के पांच सदस्य लोकसभा में पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता बनाना चाहते हैं. जिसके बाद चिराग पासवान अब अलग-थलग हो गए हैं. Revolt in Bihar LJP

पशुपति पारस ने एलजेपी पर किया कब्जा Revolt in Bihar LJP

पिछले साल बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब पासवान को पार्टी को उनके ही सांसद बड़ा झटका दे सकते हैं. बढ़ते विवाद के बीच सोमवार को रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा भाई के जाने के बाद हम अकेले महसूस कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने चिराग पासवान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 99 फीसदी लोगों के भावना की अनदेखी कर एनडीए से गठबंधन तोड़ने का आरोप भी लगाया. Revolt in Bihar LJP

चिराग पासवान पर लगाया आरोप

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति कुमार पारस ने आगे कहा कि हमारी पार्टी में 6 सांसद हैं. 5 सांसदों की इच्छा थी की पार्टी का अस्तित्व खत्म हो रहा है इसलिए पार्टी को बचाया जाए. मैं पार्टी तोड़ा नहीं हूं पार्टी को बचाया हूं. चिराग पासवान से कोई शिकायत नहीं है. कोई आपत्ति नहीं है वे पार्टी में रहें. Revolt in Bihar LJP

पारस ने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी बिखर रही थी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमारी पार्टी में सेंध डाला और 99% कार्यकर्ताओं के भावना की अनदेखी करके गठबंधन को तोड़ दिया. मैं अकेला महसूस कर रहा हूं. पार्टी की बागडोर जिनके हांथ में गई. पार्टी के 99% कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में NDA गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें. Revolt in Bihar LJP

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-95/