Gujarat Exclusive > यूथ > रिया चक्रवर्ती का आरोप- ‘नशे की हालत में सुशांत की बहन ने मुझे गलत तरीके से छूआ’

रिया चक्रवर्ती का आरोप- ‘नशे की हालत में सुशांत की बहन ने मुझे गलत तरीके से छूआ’

0
29080

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि उनकी प्रेमिका रहीं रिया चक्रवर्ती ने एक सनसनीखेज आरोप लगातर मामले को और उलझा दिया है.

रिया की टीम के एक वकील बताया है कि प्रियंका ने नशे में धुत होकर रिया के साथ छेड़खानी की थी.
इससे बाद भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ गई थी.

यह भी पढ़ें : असम बाढ़: अक्षय कुमार ने राहत कोष में दिया 1 करोड़ रुपये का दान

रिया के वकील सतीश मणेशिंदे ने अपने एक हालिया बयान में पूरी घटना का जिक्र किया है.

वकील ने क्या कहा

रिया के वकील ने कहा, “अपने रिश्ते के शुरुआती कुछ महीने के दौरान जब रिया सुशांत के घर गई थीं, उस वक्त अभिनेता की बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ उन्हीं के साथ रहते थे.
अप्रैल, 2019 के आसपास एक रात रिया और प्रियंका दोनों एक पार्टी में गई हुई थीं.
प्रियंका ने काफी ज्यादा शराब पी ली थी.
वह पार्टी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं संग भी अजीब हरकतें करने लगी थीं.
रिया प्रियंका को जैसे-तैसे सुशांत के घर ले आईं.
घर लौटने के बाद सुशांत और उनकी बहन ने शराब पीना जारी रखा.
जबकि रिया सो गईं, क्योंकि अगले दिन उन्हें शूटिंग पर जाना था.”

रिया के वकील ने बताया,

सुशांत के कमरे में  रिया सो रही थीं. जब अचानक उनकी आंख खुली तो उन्होंने प्रियंका को अपने साथ बिस्तर में पाया जो जबरदस्ती उन्हें छूने की कोशिश कर रही थीं. रिया इस बात से बेहद हैरान हो गईं और उन्होंने प्रियंका को कमरे से तुरंत निकल जाने को कहा. इसके बाद रिया खुद ही घर से निकल गईं. रिया ने इस बारे में सुशांत को बताया और इस बात को लेकर सुशांत और उनकी बहन के बीच बहस भी हुई. इस वाकये के चलते सुशांत और रिया के परिवार के बीच संबंध शुरू से ही तनावपूर्ण रहे थे.”

रिया चक्रवर्ती ने यह भी दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से पहले अपने परिवार से मिलने की काफी कोशिश की थी और उनकी एक बहन मिलने को राजी भी हो गई थी.कहा गया है कि इसके बाद सुशांत ने कुछ समय के लिए रिया से अपने परिवार के साथ रहने को अनुरोध किया.
रिया खुद की कई दिक्कतों का सामना कर रही थीं.
सुशांत सिंह राजपूत के व्यवहार ने उनके स्थिति को और खराब कर दिया था.

कल 11 बजे रिया की याचिका पर फैसला

उधर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रबर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगा.
शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी.
जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच यह फैसला सुनाएगी.

मालूम हो कि मामले की जांच सीबीआई को दी जा चुकी है और CBI ने FIR दर्ज तक जांच शुरू कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट को ये तय करना है कि मामले की जांच कौन करेगा.
सुशांत के पिता केके सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
इसमें मुंबई पुलिस पर कार्रवाई न करने और सहयोग न करने का आरोप लगाया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें