Gujarat Exclusive > यूथ > रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर बवाल, गले में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट

रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर बवाल, गले में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट

0
453

Rihanna Topless Photo: किसान आंदोलन को लेकर अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में आईं हॉलिवुड एक्ट्रेस और पॉप स्टार रिहाना एकबार फिर चर्चा में हैं. सुर्खियां बटोरने की वजह इस बार किसान आंदोलन नहीं बल्कि उनकी सेमी न्यूड तस्वीर है, जिसमें उनके गले में भगवान गणेश के लॉकेट पर लोगों को आपत्ति हो रही है. Rihanna Topless Photo

रिहाना की इस तस्वीर पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई उनके कॉन्फिडेंस की दाद दे रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. ये पहली बार नहीं है जब रिहाना ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हों. इससे पहले भी रिहाना बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. Rihanna Topless Photo

 

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती से मिले आरएसएस चीफ मोहन भागवत, अटकलों का बाजार गर्म

दरअसल, रिहाना ने लॉन्जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में वो टॉपलेस पोज दे रही हैं. साथ ही उन्होंने कई एक्सेसरीज भी कैरी की हुई हैं. उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहना है, जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के भी निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैशन सेंस की आलोचना की जा रही है. Rihanna Topless Photo

भाजपा नेता भड़के

रिहाना की तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने देखा नहीं है पर भारत में सनातन धर्म बहुत ही सहिष्णु है. बहुत ही धैर्यवान है, जिसका नाजायज फायदा फिल्म बनाने वाले, एडवर्टाइजमेंट करने वाले, टुकड़े- टुकड़े गैंग वाले जिनको जो मन होता है वो हमारी देवी देवताओं को लेकर कटाक्ष कर जाते हैं. लेकिन कभी कोई दूसरे धर्म का कोई स्केच कर देता है तो पूरी दुनिया में तहलका मच जाता है. ये हमारे धैर्य की परीक्षा है हमारे यहां धैर्य भी है अति सर्वत्र वर्जित. अब परीक्षा धैर्य की नहीं लेना चाहिए क्योंकि अति सर्वत्र वर्जित होता है.’ Rihanna Topless Photo

 

वहीं बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी ट्वीट कर रिहाना की इस तस्वीर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस ट्वीट में कहा है, ‘रिहाना ने जिस तरह हमारे हिंदू देवता भगवान गणेश का मजाक उड़ाया है वह बेहद घटिया है. यह साबित करता है कि इंडियन कल्चर के बारे में रिहाना को कुछ भी पता नहीं और इसके प्रति कोई सम्मान नहीं है. उम्मीद है कि कम से कम अब तो राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस लीडर्स उनसे मदद लेना बंद करेंगे.’ Rihanna Topless Photo

मालूम हो कि किसानों के समर्थन में रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की थी जिसकी बाद में विदेश मंत्रालय ने आलोचना की थी. Rihanna Topless Photo

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें