Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रिंकू शर्मा हत्याकांड में 4 और लोग गिरफ्तार, अब तक 9 आरोपी धरे गए

रिंकू शर्मा हत्याकांड में 4 और लोग गिरफ्तार, अब तक 9 आरोपी धरे गए

0
381

Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली के चर्चिक रिंकू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी रविवार को दी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने दीन मोहम्मद (40), दिलशान (22), फैयाज (21) और फैजान (21) को गिरफ्तार किया है. ये सभी मंगोलपुरी के रहने वाले हैं. Rinku Sharma Murder Case

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. Rinku Sharma Murder Case

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 14,264 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 90 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मंगोलपुरी निवासी 40 साल के दीन मोहम्मद उर्फ सकरुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन, 22 साल के दिलशान उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद, 21 साल के फैयाज उर्फ सदरी पुत्र मोहम्मद कमरे आलम और 21 साल के ही फैजान उर्फ निराले पुत्र कमरे आलम को गिरफ्तार किया है. Rinku Sharma Murder Case

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी

रिंकू पर हमले के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में ये चारों हमला करते दिखाई दे रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने इस फुटेज के आधार पर चार आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई रिंकू शर्मा की हत्या के मामले की जांच स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को दे दी गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए मौका-ए-वारदात के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गवाहों से भी बात की. Rinku Sharma Murder Case

10 फरवरी को हुई थी रिंकू की हत्या

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रिंकू शर्मा के हत्या के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस के मुताबिक 10 फरवरी को कुछ लड़के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक रेस्तरां में गए थे. बर्थडे पार्टी के दौरान रेस्तरां बंद करने को लेकर बहस शुरू हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद लड़ाई में शामिल कुछ लड़के रिंकू के घर पहुंचे और उसे चाकू मार दिया. हालांकि परिवार ने दावा किया है यह एक घृणित अपराध (हेट क्राइम) है और रिंकू की कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए हत्या की गई. Rinku Sharma Murder Case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें