Gujarat Exclusive > यूथ > फटी जींस वाले बयान पर उत्तराखंड के सीएम ने मांगी माफी

फटी जींस वाले बयान पर उत्तराखंड के सीएम ने मांगी माफी

0
358

Ripped Jeans: उत्तराखंड के मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत के हालिया बयान को लेकर लगातार उनकी आलोचना हो रही है. इसी बीच सीएम तीरथ ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी बात अगर किसो बुरी लगी हो तो वह इसके लिए माफ़ी चाहते है. Ripped Jeans

तीरथ सिंह रावत ने कहा, उन्होंने कहा कि ये बयान संस्कारों को लेकर था. अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है, तो वह पहने. उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं. Ripped Jeans

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1415 नए मामले मिले, सूरत में 450 केस

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा जिस कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कही थीं, वह बच्चों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर करने को लेकर आयोजित किया गया था और उन्होंने बच्चों को बुरी आदतों से बचाने के लिए घर बेहतर अखलाक देने की बात कही थी. Ripped Jeans

अपने बेतुके बोलों के लिए सोशल मीडिया पर निशाना बन रहे सीएम तीरथ पार्टी में बेहद संयमित और वफादार कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं. तीरथ ने विद्यार्थी परिषद के दिनों की अपनी सहयोगी और मिस मेरठ रहीं रश्मी से इंटरकास्ट मैरेज की है. Ripped Jeans

क्यों मचा है हंगामा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संस्कारों की कमी के कारण युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे है और घुटनों पर फटी जींस पर पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते है.

उन्होंने कहा था, “आजकल महिलाएं भी फटी जींस पहनती हैं. उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं. इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं. फटी जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है. इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं, जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की ओर लेकर जाते हैं. अब हम अपने बच्चों को ‘कैंची से संस्कार’ दे रहे हैं.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें