Gujarat Exclusive > यूथ > आईपीएल 2021 में श्रेयस अय्यर की जगह रिषभ पंत संभालेंगे दिल्ली की कमान

आईपीएल 2021 में श्रेयस अय्यर की जगह रिषभ पंत संभालेंगे दिल्ली की कमान

0
476

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम नए कप्तान के साथ नजर आएगी. दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद रिषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. Rishabh Pant

बता दें कि दिल्ली ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. यह टीम पिछले सीजन में उपविजेता रही थी. ऐसे में पंत के फॉर्म को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि वह दिल्ली को आईपीएल का पहला खिताब दिला सकते हैं. Rishabh Pant

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 2220 नए मामले, दैनिक मृतकों की संख्या दहाई में पहुंची

इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए थे अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की ओर से खेलते समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. श्रेयस ने पहले वनडे में बॉल को रोकने के चक्कर में डाइव लगाई जिसके बाद उनके कंधे में चोट आ गई. श्रेयस को इस चोट के बाद पूरी सीरीज और आईपीएल 2021 से बाहर होना पड़ा है. Rishabh Pant

दो साल पहले गौतम गंभीर ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी. तब युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई थी. दिल्ली की टीम में कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. Rishabh Pant

रहाणे का नाम भी था चर्चा में

पंत, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, आल राउंडर अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम के सदस्य सोमवार को अपने टीम होटल में इकट्ठे हुए थे. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम कुर्रन के अलावा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल थे. पंत के अलावा अजिंक्य रहाणे को भी दिल्ली का कप्तान बनाए जाने की संभावना थी लेकिन अंत में पंत के नाम पर मुहर लगी. Rishabh Pant

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में 9 अप्रैल को पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ेंगी. इसके बाद दूसरे मैच में 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें