Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्‍ट सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आए ऋषभ पंत

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्‍ट सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आए ऋषभ पंत

0
373

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की परेशानियां बढ़ गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार ऋषभ इन दिनों लंदन में अपने रिश्तेदार के घर में होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना की चपेट में आने की वजह से वह टीम के साथ गुरुवार को डरहम नहीं जाएंगे.

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका Rishabh Pant corona infected

लेकिन राहत की बात यह सामने आई है कि टीम के अन्य किसी खिलाड़ी में संक्रमण नहीं पाया गया है. बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत कोरोना की चपेट में आने के बाद पिछले 8 दिनों से होम आइसोलेशन में है. लेकिन वह कब टीम का हिस्सा बन पाएंगे की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. Rishabh Pant corona infected

कोरोना की चपेट में आए ऋषभ पंत Rishabh Pant corona infected

इस बीच बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. लेकिन वह बीते काफी दिनों से किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं था जिसकी वजह से टीक के अन्य खिलाड़ी सुरक्षित हैं. शुक्ला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है. लेकिन वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं ठहरा हुआ था. इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी संक्रमित नहीं है. Rishabh Pant corona infected

अभ्यास मैच 20 से

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट अगस्त के पहले सप्ताह में खेला जाएगा, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम 20 जुलाई से काउंटी अभ्यास मैच खेलेगी. भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगी. Rishabh Pant corona infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-cm-and-sidhu-reconciliation-formula/