Gujarat Exclusive > राजनीति > बढ़ती महंगाई पर प्रियंका गांधी का तंज, अब हवाई चप्पल वालों का सड़क पर सफर करना मुश्किल

बढ़ती महंगाई पर प्रियंका गांधी का तंज, अब हवाई चप्पल वालों का सड़क पर सफर करना मुश्किल

0
897

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना महामारी, टीकाकरण की कमी और महंगाई जैसे कई अहम मुद्दों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाली कांग्रेस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ट्वीट कर लिखा वादा था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे लेकिन अब हवाई चप्पल वालों का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है.

प्रियंका गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे. लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है.” इसके साथ ही प्रियंका ने ट्वीट में भाजपा लाई महंगे दिन हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने कल मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा था “भाजपा सरकार ने एनपीके खाद पर 275 रू और एनपी पर 70 रू बढ़ा दिए, डीजल के दाम सरकार ने हर रोज बढ़ाकर 100 के पार पहुंचा दिया. भाजपा राज में: महंगाई की बोझ तले दबे हैं मजदूर-किसान, केवल मोदी मित्र हो रहे हैं धनवान.”

बीते कुछ दिनों से देशवासियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. इतना ही नहीं गैस सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही साथ सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी वक्त-वक्त पर वृद्धि दर्ज की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-costlier-than-airplane-fuel/