Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कुश्ती में मिली एक प्वाइंट की हार से निराश फोगाट सिस्टर रितिका ने की आत्महत्या

कुश्ती में मिली एक प्वाइंट की हार से निराश फोगाट सिस्टर रितिका ने की आत्महत्या

0
997

भारत की स्टार महिला रेसलर्स बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिता भी कुश्ती में अपना हाथ आजमाना चाहती थीं. इसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही थी.

लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर रितिका ने सोमवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. Ritika Phogat Suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार रितिका स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिर्फ आधे प्वाइंट से हार गई थी.

फाइनल मुकाबले में हार के बाद उठाय कदम Ritika Phogat Suicide

गीता और बबीता फोगाट की तरह उनकी बहन रितिका भी कुश्ती के मैदान में अपना नाम रोशन करना चाहती थी. इसलिए वह अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग भी ले रही थी.

रितिका ने 12 से 14 मार्च के बीच स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. Ritika Phogat Suicide

लेकिन 14 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में रितिका को सिर्फ और सिर्फ एक प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

अपने फूफा महाबीर फोगाट से ले रहीं थी ट्रेनिंग  Ritika Phogat Suicide

स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एक प्वाइंट के अंतर से हार का सामना करने वाली रितिका ने अपने फूफा और कुश्ती के गुरु महाबीर फोगाट के गांव बलाली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. Ritika Phogat Suicide

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी सामने आने के बाद कुश्ती जगत में मातम का माहौल छा गया है.

गौरतलब है कि रितिका की दो बहनें गीता और बबीता फागाट भारतीय कुश्ती जगत में काफी नाम कमाया है. इतना ही नहीं इन बहनों ने शानदार कामयाबी हासिल कर कई मेडल अपने नाम किए हैं.

बीते दिनों गीता और बबीता पर दंगल नाम की एक फिल्म भी बनी थी.

गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका भी कुश्ती में हाथ आजमाया लेकिन उनका सफर काफी कम रहा. Ritika Phogat Suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-lockdown-situation/