- अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक महीने बाद मिली जमानत
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को दिया सशर्त जमानत
- भाई शैविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है.
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद पिछले हफ्ते अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बीते एक महीने से जेल की हवा खा रही रिया 2 बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर चुकी थी.
लेकिन उनकी जमानत याचिका को निचली कोर्ट खारिज कर दे रही थी. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी.
सशर्त रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत
रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सर्शत जमानत दे दी है. लेकिन रिया के भाई शैविक चक्रवती और ड्रग पेडरल बासित की याचिका को खारिज कर दिया है.
रिया को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने रिया को अपना पासपोर्ट को जमा कराने और मुंबई से बाहर बिना अनुमति नहीं जाने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने कहा कि पुलिस जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी उन्हें जाना होगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने मांगी रिया की रिहाई, स्वरा ने कहा- बहुत बढ़िया सर
रिया ने सुशांत पर लगाए हैं आरोप
रिया ने अपनी जमानत याचिका में सुशांत पर अवैध ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. कहा कि सुशांत ने अपने करीबी लोगों को ड्रग्स की लत के लिए यूज किया.
सुशांत को अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से अवैध ड्रग्स मिलती थी. सुशांत ने सुनिश्चित किया कि वे किसी तरह का कोई सबूत ना छोड़ें. इस मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इस केस में अब कई बड़े नामों का भी खुलासा हुआ है. इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नम्रता शिरोडकर के नाम शामिल हैं.
मामले की सीबीआई कर रही है जांच
मालूम हो सुशांत सिंह राजपूत को उनके फ्लैट में 14 जून को मृत पाया गया था. इसके बाद जांच का सिलसिला शुरू हुआ था और फिलहाल सीबीआई उसकी जांच कर रही है.
उसी जांच के सिलसिले में एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े कनेक्शन में रिया और उनके भाई शौविक को हिरासत में लिया गया है.
फिलहाल दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rhea-news/