देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों में दर्ज हो रही रिकॉर्ड वृद्धि के बीच मौत का आंकड़ा आसमान को छू रहा है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना से संक्रमित राष्ट्रीय लोक दल चीफ और पश्चिम यूपी के लोकप्रिय किसान नेता अजीत सिंह का निधन हो गया है.
20 अप्रैल को आई थी कोरोना रिपोर्ट RLD President Ajit Singh passes away
मिल रही जानकारी के अनुसार अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गए थे.
जिसके बाद उनको इलाज के लिए गुरुग्राम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. लेकिन 4 मई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद से उनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा जा रहा था. RLD President Ajit Singh passes away
आज सुबह छह बजे अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
पीएम मोदी सहित नेताओं अर्पण की श्रद्धांजलि RLD President Ajit Singh passes away
उनके निधन की जानकारी सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा
“पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे.
उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!.” RLD President Ajit Singh passes away
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “किसानों और मजदूरों के मसीहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री, आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत सिंह जी का आकस्मिक निधन, अपूरणीय क्षति. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे.”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा “राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएँ.अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.” RLD President Ajit Singh passes away
आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा “पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.”